अशोक परनामी ने कृषि बिलों का विरोध करने पर साधा हनुमान बेनीवाल पर निशाना लेकिन मैडम राजे के लिए बेनीवाल के बयानों पर नहीं बोला एक शब्द भी: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने साधा सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना, कहा- ‘बेनीवाल अपनी पार्टी के एकमात्र सांसद और संयोजक हैं, उन्हें एनडीए छोड़ने से रोक कौन रहा है, बेनीवाल कल एनडीए छोड़ते आज छोड़ दें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाली देशभक्त केन्द्र सरकार और सबसे बडी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा को आंख दिखाने और धमकाने का प्रयास ना करें, बेनीवाल पहले भी हल्के स्तर के बयान देते रहे हैं, उन्हें गठबंधन धर्म का पता होना चाहिए, केन्द्रीय कृषि बिल हैं किसानों के हित में, और पीएम मोदी चाहते हैं किसानों को आत्म निर्भर और खुशहाल बनाना, ऐसे समय में सांसद हनुमान बेनीवाल गठबंधन धर्म निभाने के बजाय भाजपा को धमकाने का कर रहे हैं प्रयास,’
लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि अशोक परनामी के बयान में कहीं नहीं है पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए बेनीवाल द्वारा दिए जा रहे बयानों का जिक्र भी, जबकि कल वसुंधरा गुट के बीजेपी नेताओं ने अपने संयुक्त प्रेस बयान में किया था कड़ा विरोध, वसुंधरा राजे के लिए बेनीवाल द्वारा दिए जा रहे बयानों का किया था कड़ा विरोध, ऐसे में अब सियासी गलियारों में चली चर्चा, क्या अब अशोक परनामी नहीं है वसुंधरा गुट में? जबकि इससे पहले तक अशोज परनामी को माना जाता रहा है मैडम राजे का खास विश्वस्त….