‘अभी भी मौका है नरेंद्र मोदी को करनी चाहिए किसानों से बात-गहलोत’: किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, शांति के साथ किसान को अपनी बात रखनी चाहिए, पूरे देश के किसान एक साथ हैं, 26 जनवरी को जो घटना हुआ उसकी सभी ने निंदा की, अभी भी मौका है मोदी सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए, किसानों का इतना लंबा इंतज़ार चल रहा है, सरकार किसानों की आशंकाओं को दूर करें, लोकतंत्र में फैसला बदलने का स्वागत भी हुआ है, 26 जनवरी को हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘जो घटना हो रही है अभी तक उसमे BJP का नाम आ रहा है, कल भी किसानों से भिड़ने की जरूरत नहीं थी’

26 07 2020 Ashoka Gehlot 2020726 185241
26 07 2020 Ashoka Gehlot 2020726 185241
Google search engine