किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, ‘किसान और मेरे बीच बस एक कॉल की दुरी’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, बैठक में पीएम मोदी ने कहा- ‘सरकार का प्रस्ताव आज भी बरकरार, किसान और सरकार के बीच वार्ता का रास्ता हमेशा खुला है, किसानों और मेरे बीच में है बस एक फ़ोन कॉल की दुरी, सभी को देश के बारे में सोचना होगा, विपक्ष किसानों से बात कर सरकार को दे प्रस्ताव, किसानों से वार्ता के लिए सरकार हमेशा है तैयार’, सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर ने लिया हिस्सा, बैठक में सरकार ने सभी विपक्षी पार्टियों को किया आश्वस्त, सरकार कृषि सम्बंधित कानूनों समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

PM Modi's big statement about the farmers' movement, 'just a call between the farmer and me'
PM Modi's big statement about the farmers' movement, 'just a call between the farmer and me'
Google search engine

Leave a Reply