पॉलिटॉक्स ब्यूरो. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान देते हुए इसे आंदोलन नहीं बल्कि सुसाइडल बम तैयार करने वाली जगह बताया. शाहीन बाग में सैंकड़ों लोग नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ पिछले 55 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में स्थानीय दुकानदार, कर्मचारियों सहित महिलाएं भी शामिल हैं. हाल में एक महिला के 4 माह के बच्चे की ठंड से मरने की खबर भी वहां से आई थी. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कमेंट करते हुए इस प्रदर्शन को खिलाफत आंदोलन-2 का नाम दिया. वहीं गिरिराज सिंह के बयान को लेकर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग पहुंचे और इसकी शिकायत की.
मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि शाहीन बाग में चल रहा प्रदर्शन आंदोलन नहीं बल्कि यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था तैयार किया जा रहा है. दरअसल ये खिलाफत आंदोलन-2 है. यहां सुसाइडल बम तैयार हो रहे हैं जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले 1947 में जिन्ना ने इस देश को तोड़ा, अब एक बार फिर से इस देश को खिलाफत आंदोलन के जरिए तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये विरोध नहीं है बल्कि यहां देश तोड़ने की बात की जा रही है. बच्चे जहर उगल रहे हैं. बच्चों की भाषा सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. शरजील इमाम देश को तोड़ने की बात करता है. वहां बैठकर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात होती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र ‘हमसे से टकराएगा, बर्बाद हो जाएगा’ के नारे लगा रहे हैं. ये खिलाफत आंदोलन नहीं तो और क्या है.
वहीं शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान ठंड से एक मासूम की मौत होने पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि बच्चे की मां मासूम की मौत को शहादत बता रही है, लेकिन ये शहादत नहीं बल्कि सुसाइड बम है. वहीं अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की हवा में जहर घोल रहे हैं. वे शरजील इमाम और उमर खालिद का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली का क्या मुद्दा है, उन्हें पता ही नहीं है. दिल्ली का चुनाव तो 8 तारीख को खत्म हो जाएगा लेकिन सवाल ये है कि देश रहेगा तब ही तो चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान में कोई डेमोक्रेटिक भाषा बोलकर देखे जबकि शाहीन बाग में हर रोज ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गिरिराज सिंह के इस बयान को विवादित बताया और इसकी शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे. यहां उन्होंने कैबिनेट के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की.
बता दें, शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से सीएए और एनआरसी के खिलाफ कडकडाती ठंड में दिन-रात धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. शाहीन बाग के दोनों तरफ के रास्तों को बंद किया हुआ है. दिल्ली की चुनावी राजनीति भी अब केवल शाहीन बाग के मुद्दे पर आकर ठहर गई है. बीजेपी और आप दोनों राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर शाहीन बाग को लेकर चुनावी राजनीति करने का आरोप मढ़ रहे हैं.