कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की सरकार को दो टूक, फैसला सुनाएं वरना करंगे मीटिंग का बॉयकॉट, दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी है किसान संगठनों और सरकार के बीच अहम् वार्ता, 5 घंटों से चल रही है वार्ता, वार्ता के बीच किसानों की सरकार को चेतावनी, सरकार जल्द सुनाये अपना फैसला वर्ना हम मीटिंग का करेंगे बॉयकॉट, आपको बता दे किसान और सरकार के बीच चल रही है 5वें चरण की वार्ता, मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल है मौजूद, किसानों की इस वार्ता से पहले सकारात्मक परिणाम आने के लग रहे थे संकेत
RELATED ARTICLES