राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुंडा में की बूथ कैप्चरिंग- सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत: उत्तरप्रदेश में पांचवें फेज के लिए 61 सीटों पर वोटिंग जारी, सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की शिकायत- ‘कुंडा में राजा भैया की जनसत्ता दल के कार्यकर्ता जबरदस्ती अपने पक्ष में करवा रहे हैं वोटिंग, प्रधान और दबंगों ने की है बूथ कैप्चरिंग, कुंडा के जहानाबाद, समसपुर, हथिगंवा, खिदिरपुर, डीहानौबस्ता, परसीपुर समेत 8 से 10 बूथ पर की गई कैप्चरिंग’ कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा- ‘अखिलेश यादव को नहीं बनने दूंगा सीएम, जब उनसे अखिलेश के कुंडा में कुंडी वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- ‘वह इसका जवाब पहले ही है दे चुके’, राजा भैया ने वोट डालने के पहले की बजरंगबजी की पूजा

राजा भैया की पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुंडा में की बूथ कैप्चरिंग- सपा
राजा भैया की पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुंडा में की बूथ कैप्चरिंग- सपा
Google search engine