BJP विधायक के खिलाफ रेप का केस लगाने वाली महिला पलटी अपने बयानों से, कहा- दबाव में लगाए थे आरोप: राजस्थान के गोगुंदा से विधायक प्रताप लाल गमेती पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला अब पलट गई है अपने आरोपों से, पीड़ित महिला ने एक वीडियो जारी कर कहा- मैं देवाली की रहने वाली हूं, अब तक जो आरोप मैंने एमएलए साहब के ऊपर लगाए वे सब हैं झूठे, किसी के दबाव में आकर मैंने कह दिया था ऐसा, काफी मैंटली टॉर्चर कर रहे थे ये लोग मुझे, एमएलए साहब की ही राजनीति के लोग थे, उन्होंने मएमएलए साहब के बारे में मुझे बहुत भड़काया और दिमाग में गुस्सा पैदा किया, इस वजह से आवेश में आकर और गुस्से में आकर ये सब चीजें हो गईं मुझसे, लेकिन अब मैं आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती एमएलए साहब के खिलाफ, वे हैं बहुत अच्छे इंसान, प्रताप गमेती के खिलाफ सभी मामले मैंने ले लिए हैं वापस, जिन्होंने मुझे भड़काया, मुझे मानसिक रूप से परेशान किया, अब उन सभी के खिलाफ कराऊंगी एफआईआर दर्ज

img 20211206 093639
img 20211206 093639
Google search engine