दिग्विजय ने सिंधिया को बताया गद्दार तो बोले महाराज- मैं उनके स्तर तक जाकर नहीं कर सकता बात: बीजेपी नेता और नागरिक उ़ड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार, दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए किया था सिंधिया पर वार, कहा- ‘मध्यप्रदेश में तो बन गई थी कांग्रेस की सरकार, लेकिन सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का, अरे वो कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए तो इसका मैं क्या करूं, किसने सोचा था कि ऐसा करेंगे सिंधिया, जनता ने तो बनवा दी थी कांग्रेस की सरकार, इतिहास इस बात का है साक्षी अगर एक व्यक्ति करता है गद्दारी तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी करती है गद्दारी पे गद्दारी,’ इसके जवाब में सिंधिया ने किया पलटवार- मैं नहीं जाना चाहता दिग्विजय सिंह के स्तर तक, इतने बुजुर्ग और राजनीति में परिपक्व नेता इस स्तर की करता है बात, मैं उस स्तर पर जाकर नहीं कर सकता बात, सिंधिया परिवार की एक मर्यादा है और उस मर्यादा को मैं रखूंगा बनाकर, जो ओसामा को ओसामा जी कहे, जो कहे कि सरकार कांग्रेस की आएगी तब 370 धारा हटाएगी, तो ऐसे दिग्विजय सिंह से क्या कहा जाए, दिग्विजय ने जो बोला उससे पता चलता है कि कहीं तो चुभ रहा है कांटा जो ऐसे निकल रही है भड़ास