सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा आज दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने होंगे पेश! चौथी बार भेजा गया है नोटिस: प्रदेश के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर किया है तलब, लोकेश शर्मा को आज 11 बजे पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने होंगे पेश, सूत्रों की मानें तो लोकेश शर्मा कल यानी रविवार को ही पहुंच गए हैं दिल्ली, लेकिन हो सकता है वकीलों से राय मशविरा करने के बाद शर्मा नहीं जाएं क्राइम ब्रांच के ऑफिस, इससे पहले 22 अक्टूबर को भी दिल्ली तो पहुंच गए थे लोकेश शर्मा, लेकिन एन वक्त पर वो क्राइम ब्रांच ऑफिस जाने के बजाए वापस लौट आए थे जयपुर, इसके लिए शर्मा ने पारिवारिक समस्या को बताया था वजह, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले लोकेश शर्मा को चौथी बार नोटिस जारी कर 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे हाजिर होने के दिए हैं निर्देश दिए, इससे पहले 24 जुलाई को पहला और 22 अक्टूबर को दूसरा और 12 नवम्बर को तीसरी बार हाजिर होने का समन भेजा गया था शर्मा को, लेकिन तीनों ही बार क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं हुए थे लोकेश शर्मा, 10 सवालों की सूची की है तैयार की है दिल्ली क्राइम ब्रांच ने, जिनके जवाब पूछे जाएंगे लोकेश शर्मा से