CM सलाहकार राजकुमार शर्मा के घर में घुसी महिला, चोर बताकर किया गिरफ्तार, लेकिन गले नहीं उतरी बात: जयपुर के बजाज नगर स्थित सीएम सलाहकार और नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के सरकारी आवास से जुड़ा मामला, बकौल शर्मा के केयरटेकर बुधवार दोपहर चोरी करने की नीयत से घुसी महिला को केयरटेकर ने दबोच लिया और किया पुलिस के हवाले, इस संबंध में केयरटेकर सुमित की ओर से बजाज नगर थाने में दर्ज करवाई गई है शिकायत भी, शिकायत में बताया गया की- बुधवार दोपहर विधायक राजकुमार शर्मा के सरकारी आवास का गेट खुला देख एक महिला अचानक घुस आई अंदर, जब केयरटेकर ने महिला से उसका नाम पता पूछा तो महिला ने की गुमराह करने की कोशिश, महिला ने कहा उसे राजकुमार शर्मा ने बुलाया है इसलिए वो विधायक शर्मा से मिलने आई है, महिला ने सुमित को अपना नाम निशा बताया, शक होने पर केयरटेकर ने महिला को बैठने के लिए कहा और चाय लेकर आने का बहाना कर दूसरे कमरे में जाकर एमएलए राजकुमार शर्मा को फोन कर महिला के बारे में दी जानकारी, शर्मा ने उक्त महिला के बारे में कोई भी जानकारी होने से किया इंकार, जिसके बाद केयर टेकर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर एक महिला के एमएलए क्वार्टर में घुसने की शिकायत दी और पुलिस ने आकर महिला को कर लिया गिरफ्तार, अब यहां उठ रहे कुछ अनसुलझे सवाल, महिला अगर आई थी चोरी की नियत से तो जब सुमित दूसरे कमरे जाकर कर रहा था एमएलए शर्मा से बात, तो मौके का फायदा उठाकर भाग क्यों नहीं गई वो महिला, इतना बैकोफ होकर कैसे बैठी रही वो महिला, वहीं जब विधायक शर्मा नहीं थे आवास पर तो सुमित ने उसे बाहर से ही रवाना क्यों नही किया, महिला को अंदर बैठाकर चाय-पानी पूछने की क्या थी जरूरत? खैर कुछ बातें बन जाती हैं सवाल बनकर ही, नहीं मिलते उनके जवाब

img 20220120 184901
img 20220120 184901

Leave a Reply