किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामा कर रहे आप के तीनों सांसदों को मार्शल बुलाकर किया बाहर: किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भारी नारेबाजी के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने आप के तीन सांसदों को किया बाहर, आप के संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को मार्शल बुलाकर सदन से किया बाहर, तीनों सांसदों को बुधवार पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से किया गया है निष्कासित, इससे पहले किसानों के मुद्दे को लेकर हुए जोरदार हंगामे के कारण  कार्यवाही को करना पड़ा था पांच मिनट के लिए स्थगित, कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने आप के तीनों सांसदों को सदन से बाहर जाने दिया नोटिस दिया, सहयोग ना मिलने पर तीनों सांसदों को मार्शल बुलाकर भेज दिया गया सदन से बाहर

Rajya Sabha 1820 071219053142
Rajya Sabha 1820 071219053142
Google search engine