चोरों ने विधायक को भी नहीं बख्शा, नटराज होटल के बाहर से कार का शीशा तोड़कर चुराया बैग: जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद, चोरों ने जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग को बनाया निशाना, MI रोड पर स्थित होटल नटराज में खाना खाने पहुंचे थे गर्ग, चोरों ने होटल के बाहर से कार का शीशा तोड़कर चुराया बैग, कार में रखे बैग में था लैपटॉप सहित अन्य जरुरी दस्तावेज, खाना खाकर लौटे विधायक जी को तो वारदात का लगा पता, विधायकपुरी थाना पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई, विधायक जी का बैग की किया बरामद, दो खानाबदोश बच्चियों ने चुराया था बैग

चोरों ने विधायक को भी नहीं बख्शा
चोरों ने विधायक को भी नहीं बख्शा

Leave a Reply