सिद्धू को जो सजा कांग्रेस पार्टी ना दे पाई, वह सुप्रीम कोर्ट ने दी- नवजोत को मिली सजा पर बोले रंधावा: कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा तो मुख्य हुए विरोधी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू पर साधा निशाना, कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई भी नहीं दे सकता चुनौती, नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी नहीं की जा सकती कोई भरपाई, कांग्रेस उनके खिलाफ जो नहीं कर पाई, वह सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम करते हैं… सम्मान, हमारे लोग गंभीर लोगों को नेता नहीं समझते और ऐसे बड़े नौटंकीबाज को बड़ा नेता समझते हैं, ये पंजाब और देश की है बदकिस्मती, मेरे इतिहास में हमें आज तक ऐसा अध्यक्ष नहीं मिला जो उसी साख पर बैठकर उसी को काटता रहा, मैंने राहुल गांधी जी से कहा था कि सुनील जाखड़ और सिद्धू साहब को पार्टी से निकाल दो शायद हमारी 3-4 सीटें बढ़ जाएं’
RELATED ARTICLES