अग्निपथ योजना को लेकर महासंग्राम जारी, युवाओं ने लगातार दूसरे दिन की आगजनी और सड़क जाम: सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ बिहार में लगातार दूसरे दिन भी बेरोजगार युवाओं एवं छात्रों का प्रदर्शन जारी, गुरुवार को जहानाबाद, बक्सर और नवादा में एक बार फिर रोकी गई ट्रेन, तो छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद छात्र कर रहे हैं जमकर प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार की सुबह से ही मुंगेर में पटना-भागलपुर मुख्य मार्ग को सफियाबाद के पास कर दिया है जाम, नवादा में सैकड़ों युवा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रजातंत्र चौक पर जमकर कर रहे हैं हंगामा, वहीं जहानाबाद में छात्रों ने गया-पटना रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और शहर में कर रहे हैं आगजनी, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओं को 4 साल सेना में काम करने का मिलेगा मौका, लेकिन ये योजना लागू होने के साथ ही सरकार ने पिछली सभी भर्तियों को कर दिया है निरस्त, यहीं कारण है कि देश के कई राज्यों में बरोजगार युवा कर रहे हैं प्रदर्शन

अग्निपथ योजना को लेकर महासंग्राम जारी
अग्निपथ योजना को लेकर महासंग्राम जारी
Google search engine