वल्लभनगर कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन: वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत हुईं कोरोना पॉजिटिव, विधायक शक्तावत की पिछले एक-दो दिन से थी तबीयत खराब, जिसके बाद शक्तावत ने करवाई अपनी कोरोना जांच, जिसमें विधायक शक्तावत की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव, इसके बाद शक्तावत ने अपने आपको कर लिया है क्वॉरेंटाइन, जानकारी में सामने आया कि विधायक प्रीति शक्तावत को पिछले 2 दिन से बुखार के साथ थी गले में तकलीफ, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, फिलहाल डॉक्टरों ने विधायक को किया है होम क्वॉरेंटाइन, हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में प्रीति शक्तावत ने लिया था भाग, इससे पहले वे कांग्रेस की बाड़ाबंदी में भी रहीं थीं शक्तावत

img 20220616 091317
img 20220616 091317

Leave a Reply