कांग्रेस में जयपुर जिलाध्यक्ष पद के लिए तेज हुई रेस, खाचरियावास के प्रस्ताव पर लग सकती मुहर: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के बाद अब जिलाध्यक्षों के लिए कवायद हुई तेज, पार्टी सूत्रों के अनुसार जयपुर जिलाध्यक्ष पद के लिए पांच नाम आ रहे सामने, विद्याधर नगर से चुनाव लड़ चुके सीताराम अग्रवाल, सांगानेर से चुनाव लड़े पुष्पेंद्र भारद्वाज, संगठन में मीडिया चेयरपर्सन व उपाध्यक्ष रहीं डॉ. अर्चना शर्मा, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल तथा विधायक रफीक खान के नाम आ रहे हैं सामने, तो वहीं महेश जोशी जुटे बेटे की जिलाध्यक्ष के पद के साथ राजनीति में एंट्री कराने में, लेकिन इससे बढ़ सकती है पहले से नाराज कर्मठ कार्यकर्ताओं की नाराजगी, पार्टी इस बार देना चाहती किसी वैश्य को यह मौका, लेकिन ज्योति खंडेलवाल के मेयर रहते नेताओं से नाराजगी और सीताराम अग्रवाल व पुष्पेंद्र भारद्वाज को अनुभव की कमी के चलते जिम्मेदारी मिलने की संभावना कम, वहीं अर्चना शर्मा की नहीं है जिलाध्यक्ष बनने में कोई रुचि, ऐसे में रफीक खान ठोक रहे खुद की दावेदारी तो महेश जोशी चाहते हैं पुत्र रोहित जोशी को मिले यह जिम्मेदारी, ऐसे में अब सबकी निगाहें टिकीं प्रताप सिंह खाचरियावास पर, प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी ले रहे खाचरियावास से फीडबैक, जिलाध्यक्ष रह चुके खाचरियावास के फीडबैक को मिलेगी तवज्जो

Img 20210109 Wa0245
Img 20210109 Wa0245
Google search engine