कृषि कानूनों पर सरकार के रुख से नाराज एक और आंदोलनकारी किसान ने सल्फास खाकर दी जान: सिंधु बॉर्डर पर जारी आंदोलन में प्रदर्शनकारी एक और किसान ने सल्फास खाकर दे दी जान, कृषि कानूनों पर मोदी सरकार के रुख से थे नाराज, बॉर्डर पर देर शाम हुई इस घटना के बाद से किसान हैं दुखी और गुस्से में, किसान की मौत की खबर के बाद बॉर्डर पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, कृषि कानूनों के खिलाफ इससे पहले भी तीन किसान कर चुके हैं आत्महत्या, वहीं आंदोलन के दौरान अब तक 50 से ज्यादा किसानों की हो चुकी है मौत