लोकसभा चुनाव के बीच संविधान से छेड़छाड़ को लेकर तेज हो रही बयानबाजी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर राहुल गांधी पर कसा जोरदार तंज, आज गुजरात के आणंद में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ हुए भांति-भांति के खिलवाड़, सरदार साहब चले गए बहुत जल्दी, उसके कारण देश को हुआ है बहुत नुकसान, मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की करूँ कोशिश, कांग्रेस के शहजादे आजकल नाच रहे हैं माथे पर संविधान रखकर, लेकिन कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान नहीं होता था लागू, मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे, 2 प्रधानमंत्री थे, शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान नहीं होने दिया था लागू, कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान नहीं होता था लागू, धारा 370 बैठी थी दीवार बनकर, सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को कर दिया जमींदोज और सरदार साहब को दी श्रद्धांजलि