लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, अमेठी रायबरेली की सीट को लेकर कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही लड़ेंगे अमेठी से चुनाव, कल दोपहर दाखिल करेंगे नामांकन, सोनिया गांधी के दखल के बाद राहुल गांधी ने किया पुनर्विचार, वही इसके साथ ही प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना भी है कम, ऐसे में अब बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को टक्कर देंगे राहुल गांधी, इस सीट पर अब मुकाबला होगा काफी रोचक, बता दें राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक रहे हैं सांसद, राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लड़ा, लेकिन वो अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे, इस बार भी राहुल गांधी वायनाड सीट से उतरे चुनावी मैदान में, वहीं अमेठी से इस बार भी भाजपा ने स्मृति ईरानी को ही उतारा है मैदान में