शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी कराने जैसा है गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद- हार्दिक पटेल: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, पाटीदार समाज के नेता नरेश पटेल को पार्टी में शामिल ना किये जाने को लेकर जताई नाराजगी, कहा- ‘गुजरात कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष का मतलब शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी करवाने के बराबर होता है पद, पार्टी में बड़े नेताओं की गुटबंदी के कारण हमें भी किया जाता है बराबर अपमानित, गुजरात और दिल्ली के कांग्रेस के नेता में निर्णयशक्ति का है अभाव,’ इस दौरान हार्दिक पटेल ने की बीजेपी की तारीफ, कहा- ‘भाजपा अपने निर्णय लेती है तुरंत, अगर किसी को पार्टी में शामिल करना होता है, तो वे तुरंत कर लेते हैं फैसला, लेकिन कांग्रेस अलाकमान अभी तक नरेश पटेल को लेकर है असमंजस में’

हार्दिक पटेल की कांग्रेस आलाकमान को खरी खरी
हार्दिक पटेल की कांग्रेस आलाकमान को खरी खरी
Google search engine