यादव परिवार के लोगों ने हमारा खून बहाकर कर दिया था सरयू नदी को लाल- सरस्वती का डिंपल पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग हुई तेज, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहनावे पर की गई टिपण्णी पर चहुओर से घिरी डिंपल, गाजियाबाद के प्रमुख डासना देवी मंदिर की महंत चेतनानंद सरस्वती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा-‘डिंपल यादव की टिप्पणी को मैं उनकी मानसिक विक्षिप्तता के तौर पर देखती हूं, जिस तरह से उनके परिवार के लोगों के हाथ खून से सने हुए हैं, क्या वो उससे नहीं है परिचित, सत्य, सनातन, संस्कृति इस बात की गवाह रहेगी कि उनके परिवार के लोगों ने हमारे खून को बहाकर सरयू नदी को कर दिया था लाल’, दरअसल कौशांबी जिले के सिराथू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने साधा था सीएम योगी के वस्त्रों पर निशाना- ‘जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं, उसी रंग का जंग होता है, तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का आ गया है समय’

सरस्वती का डिंपल पर निशाना
सरस्वती का डिंपल पर निशाना
Google search engine