‘दोस्त’ को बतानी चाहिए थी उसकी गलती- रूस के खिलाफ वोट नहीं करने पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा: यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामक बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर हुए मतदान में भारत ने नहीं लिया भाग, इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने कहा- ‘भारत को यूक्रेन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मतदान में लेना चाहिए था भाग, तिवारी ने किया ट्वीट- ‘ऐसा समय आता है जब राष्ट्रों को खड़े होने और बिल्कुल अलग खड़े नहीं होने की होती है जरूरत, काश भारत ने सुरक्षा परिषद में यूक्रेन की उस जनता साथ एकजुट प्रकट करते हुए किया होता मतदान जो अप्रत्याशित और अनुचित आक्रमण का कर रही है सामना, ‘मित्र’ जब गलत हों तो उन्हें यह बताने की जरूरत है कि वो हैं गलत, दुनिया के ऊपर से हट गया है आवरण, भारत को चुनना होगा पक्षों को’, जाने-माने भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भी मतदान में भाग न लेने के भारत के फैसले पर जताई है नाखुशी

रूस के खिलाफ वोट नहीं करने पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा
रूस के खिलाफ वोट नहीं करने पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा

Leave a Reply