shrfe
shrfe

इंडिया गठबंधन से एनसीपी नेता शरद पवार ने चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा पर साधा बड़ा निशाना, पवार ने बीते दिन महाराष्ट्र के बारामती में व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित कर कहा- अयोध्या के लोगों ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को झटका देकर साबित कर दिया कि मंदिर की राजनीति को कैसे किया जा सकता है ठीक, भाजपा ने पिछली बार 300 से अधिक सीटें जीती थी पर इस बार उन्हें मिली 240 सीटें, भाजपा को इस बार बहुमत भी नहीं मिल पाया, भाजपा को सबसे ज्यादा झटका मिला उत्तर प्रदेश से, वहां के लोगों ने चुनावों में किया है अलग फैसला, मुझे उम्मीद थी कि इस बार राम मंदिर होगा एक बड़ा चुनावी एजेंडा, सत्तारूढ़ दल को मिलेंगे अधिक वोट लेकिन हमारे देश के लोग हैं काफी समझदार, उन्हें लगा कि मंदिर के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट तो उन्होंने पार्टी को सबक सिखा दिया और उन्हें हार का करना पड़ा सामना, पिछले 10 साल में सत्ताधारी लोगों को हो गया था घमंड लेकिन अयोध्या के लोगों ने उन्हें वापस ला दिया जमीन पर, बता दें, अयोध्या आता है फैजाबाद लोकसभा सीट में, यहां से भाजपा उम्मीदवार और दो बार के सांसद लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने 54,567 वोटों से दी मात

Leave a Reply