राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उदयपुर से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद मन्ना लाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी, आदिवासी सांसद है मन्नालाल रावत, खानुराम मीणा नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए दी धमकी, सांसद रावत ने पुलिस को दी सुचना, इसके बाद पुलिस तुरंत आई एक्शन में और उदयपुर पुलिस जुटी मामले की जाँच करने में, खानुराम मीणा ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा दिया जाएगा, याद रखना मन्नालाल बहुत जल्द तम्हारी वाडीया उठने वाली है, जय जोहर ज़िंदाबाद, कंगना रानौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ रहा है, इसको सांसद बना कर जनता ने गलत कर दिया