जावेद के सर पर थूकने वाले को मिलेगा 51 हजार का इनाम- भाजपा नेता बंसल का अजीबोगरीब ऐलान: जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के थूक विवाद पर सियासत हुई तेज, जावेद हबीब द्वारा नगर नई निवासी पूजा गुप्ता के बालों पर थूकने को लेकर बीजेपी नेता ने किया बड़ा ऐलान, यूपी के बागपत से भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- ‘जो जावेद हबीब के सिर में थूकेगा, उसे दिया जायेगा 51 हजार का इनाम’ दरसअल तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के सम्मलेन में ब्यूटी पार्लर संचालक पूजा गुप्ता के बालों पर जावेद हबीब द्वारा थूका गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था तेजी से वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने मांग ली थी माफ़ी, साल 2019 में जावेद हबीब भाजपा में हुए थे शामिल और कहा था- ‘वह अभी तक बालों के चौकीदार थे और अब बन चुके हैं देश के चौकीदार’, अब भाजपा के ‘चौकीदार’ के खिलाफ भाजपा नेता का बयान बना चर्चा का विषय
RELATED ARTICLES