जरुरत है चुनौतियों का समाधान करने वाले सीएम की, मनोरंजन करने वाले की नहीं- तिवारी का चन्नी पर निशाना: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो चूका है एलान, पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान, इससे पहले प्रदेश की सत्ता में बैठी कांग्रेस में कुछ भी नहीं चल रहा है ठीक, कांग्रेस में छिपी आंतरिक कलह रुक रुक कर आ रही है सबके सामने, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने एक बार फिर साधा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना- ‘पंजाब को है एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत, जो राज्य की चुनौतियों का कर सके समाधान, जिसमें हो जनता के लिए कठिन निर्णय लेने की क्षमता, पंजाब को है गंभीर लोगों की जरूरत, जिसकी राजनीति में न हो सोशल इंजीनियरिंग, मनोरंजन और मुफ्त की चीजें बांटने पर ही न हो ध्यान’

तिवारी का चन्नी पर निशाना
तिवारी का चन्नी पर निशाना

Leave a Reply