भरतपुर के डीग-कुम्हेर से विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह को सिंबल दिए जाने से जुड़ा मामला, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी सफाई, डोटासरा ने कहा कि पर्यवेक्षक को है इस बारे में संज्ञान, जानकारी में रखकर ही हुआ है सिम्बल दिए जाने का काम, पर्यवेक्षक इस मामले में अपनी ओर से रिपोर्ट भी देंगे, कोई विवाद नहीं, बता दें, बीते शनिवार डीग-कुम्हेर नगर पालिकाओं के 65 वार्डों में कांग्रेस का एक भी टिकट न बांटने पर गरमा गई थी सियासत, विश्वेन्द्र सिंह पर कांग्रेस के सिंबल न बांटने की बात आई थी सामने, इस पर नाराजगी जताते हुए विश्वेन्द्र सिंह ने कहा था कि, रणनीति के तहत रोके गए थे सिंबल, विश्वास बड़ी चीज है और उन्हें मुझ पर भरोसा करना चाहिए

Dotasara Vishvendra Singh News
Dotasara Vishvendra Singh News
Google search engine