राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से लगता है डर, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है- राहुल: बढ़ती महंगाई और हाल ही में खाद्य वस्तुओं पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए GST को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी, बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष चाहता है संसद के मानसून सत्र में चर्चा लेकिन सत्ता पक्ष अपनी शर्तों पर करना चाहता है चर्चा, ऐसे में लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों ही सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई हो रही है बाधित, वहीं केंद्र सरकार के वार्ता से बचने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिए साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘सिलेंडर1053 रूपये का क्यों? दही-अनाज पर GST क्यों? सरसों का तेल 200 रूपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को कर दिया है निलंबित, राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है’

राहुल के निशाने पर पीएम मोदी
राहुल के निशाने पर पीएम मोदी

Leave a Reply