AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए हुए सस्पेंड, चेयर पर कागज फेंकने की मिली सजा: संसद के मानसून सत्र से जुड़ी बड़ी खबर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक सप्ताह के लिए सदन की कार्रवाई से किया निलंबित, मंगलवार को राज्यसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान संजय सिंह ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की तरफ पेपर फाड़ के फेंका था, उप-सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने कहा– ‘आप के राज्यसभा सांसद ने कल चेयर पर पेपर फेंका था जिसके बाद उन्हें इस हफ़्ते के बचे हुए दिनों के लिए सदन से कर दिया गया है निलम्बित,’ संजय सिंह अब अगले सप्ताह ही संसद की राज्यसभा की बैठक में ले पाएंगे हिस्सा, इस कार्रवाई के बाद संजय सिंह 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में किया गया है सस्पेंड, बता दें, इसके अलावा राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए कर दिया गय है निलंबित

संजय सिंह राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए हुए सस्पेंड
संजय सिंह राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए हुए सस्पेंड

Leave a Reply