विधानसभा पहुंचा REET धांधली का मुद्दा, कटारिया सदन में लेकर बैठे हैं तख्ती- ‘REET की CBI जांच हो’: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच लगातार बोल रहे हैं भाजपा के विधायक, किसानों, REET और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर, अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करवा रहे विधायक, विभिन्न मांगों के बैनर पहनकर पहुंचे विधायक, इन बैनरों पर किसानों, युवाओं, रीट और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों का है अंकन, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अभिभाषण में लेकर बैठे हैं एक तख्ती, जिस पर लिखा है ‘REET की CBI जांच हो’, सत्र की शुरुआत से पहले हुई भाजपा विधायक दल की बैठक, REET को लेकर लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई, भले ही सदन से निकाले बाहर करें कार्यवाही’, सियासी सूत्रों का दावा- REET के मसले को किसी भी कीमत पर छोड़ने वाली नहीं है भाजपा, आर-पार के मूड में हैं पार्टी

कटारिया सदन में लेकर बैठे हैं तख्ती- 'REET की CBI जांच हो'
कटारिया सदन में लेकर बैठे हैं तख्ती- 'REET की CBI जांच हो'

Leave a Reply