धौलपुर की घटना निंदनीय, बढ़ती दुष्कर्म की घटनाएं साबित करती हैं कि यहां कुकर्मी हैं बेखौफ- मैडम राजे: धौलपुर में दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, 26 साल की दलित महिला के साथ गांव के ही दो दबंगों ने देसी कट्टा दिखाकर उसके पति और बच्चों के सामने किया गैंगरेप, इस घटना के सामने आने के बाद विपक्ष के निशाने पर आई प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार, वहीं दुष्कर्म के बढ़ते मामलों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना, मैडम राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘धौलपुर की यह घटना है अत्यंत निंदनीय, राजस्थान में प्रतिदिन बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएँ हैं चिंता का विषय, यह घटनाएँ साबित करती हैं कि प्रदेश में कुकर्मी हैं बेखोफ’