भारत बंद का दिखा असर – शाम 7 बजे अमित शाह ने वार्ता के लिए बुलाया किसान नेताओं को: कृषि कानूनों के विरोध में लाखों किसानों का आंदोलन जारी, देशभर में किसानों के समर्थन में आज हुए भारत बंद का दिखा असर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वार्ता के लिए बुलाया किसान नेताओं को, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी जानकारी, कहा- ‘आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ है बैठक, अभी हम जा रहे हैं सिंघु बॉर्डर और फिर वहां से जाएंगे गृह मंत्री की बैठक में’

Farmers Will Meet To Home Minister
Farmers Will Meet To Home Minister
Google search engine