दुष्कर्म की शिकार बालिका तो थी मूकबधिर लेकिन कांग्रेस सरकार क्यों बनी हुई है गूंगी-बहरी?- मैडम राजे: अलवर में मूकबधिर बालिका के सात हुए गैंगरेप के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, मंगलवार रात कुछ दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का गैंगरेप कर पुलिया पर फेंका, मासूम बच्ची का जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में गंभीर हालात में इलाज जारी तो वहीं बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस सरकार, मासूम के साथ हुई इस घटना को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला- ‘अलवर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बालिका तो मूकबधिर थी, लेकिन कांग्रेस सरकार क्यों बनी हुई है गूंगी-बहरी? यह सच है कि राज्य सरकार की चुप्पी के कारण प्रदेश में बदमाशों के होसले हैं बुलंद, लेकिन अब झूठे वादे नहीं, इंसाफ दो’

कांग्रेस सरकार क्यों बनी हुई है गूंगी-बहरी?
कांग्रेस सरकार क्यों बनी हुई है गूंगी-बहरी?
Google search engine