राष्ट्रपति चुनाव में चल रहा है पैसे का खेल, आपका वोट करेगा भारत के लोकतंत्र का रास्ता तय- सिन्हा: भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम के जरिए हो रही है वोटिंग, वहीं वोटिंग के दौरान विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, यशवंत सिन्हा ने कहा- ‘मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा बल्कि सरकारी एजेंसी के खिलाफ भी एक लड़ाई लड़ रहा हूं, वो बहुत ही शक्तिशाली बन गई हैं, ये एजेंसियां पार्टियों को तोड़ने का कर रही है काम और लोगों को उनके लिए वोट करने लिए कर देती है मजबूर, इसमें पैसे का खेल भी चल रहा है इसलिए ये चुनाव बन गया है बहुत महत्वपूर्ण, ये चुनाव भारत के लोकतंत्र का करेगा रास्ता तय, कि वो ठहरेगा या फिर खत्म हो जाएगा, मैं सभी मतदाताओं से अपने दिल की बात सुनने की करता हूँ अपील, उये एक गुप्त मतदान है और मुझे आशा है कि वो इस बात को समझेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे करेंगे मतदान’