मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर बोले अजय माकन जल्द होगा विस्तार: नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन की पहली प्रेसवार्ता, पीसीसी में हुई प्रेसवार्ता, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी रहे मौजूद, इस दौरान बोले माकन- ‘हमारे मेनिफेस्टो के 60 से 70 प्रतिशत काम प्रदेश में हो चुके हैं पूरे, अब तक हुए कामों को रखेंगे जनता के सामने, आगामी गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों को रखेंगे जनता के सामने,’ विधायकों और कांग्रेस नेताओं से बोले अजय माकन- हर महीने मंत्री और नेता अपने क्षेत्र में कार्यकार्याओं के साथ करें मीटिंग और उसके उसका फीडबैक दें यहां,’ वहीं मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले माकन- जल्द होंगी नियुक्तियां
RELATED ARTICLES