हाथरस रेप पीड़ित के परिवार ने ठुकराया कांग्रेस का टिकट, कहा- खतरे में घिर जाएगा पूरा परिवार: उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर, कांग्रेस ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे पर अमल करते हुए यूपी में योगी सरकार में यातना का शिकार हुईं कई महिलाओं को दिए हैं विधानसभा टिकट, कांग्रेस ने अपनी मुहिम के तहत उन्नाव रेप पीड़ित की मां आशा सिंह को दिया था टिकट, हाथरस की रेप पीड़ित के परिवार ने माफी और विनम्रता के साथ ठुकरा दिया है पार्टी का ऑफर, हाथरस रेप पीड़ित का परिवार सहमा हुआ है कि अगर टिकट ले लिया, तो कहीं कोर्ट केस में न पहुंचे कोई बाधा, उससे भी बड़ा डर है उन्हें अपनी सुरक्षा का, रेप पीड़ित के भाई ने कहा- ‘राजनीति में आए, तो इंसाफ का होगा मुश्किल रास्ता, हमारे गांव में 4 घर हैं दलितों के, पूरे गांव में रहते हैं करीब सवा सौ परिवार, बाकी हैं घर ठाकुर और ब्राह्मणों के, रेप का आरोप जिन पर लगा है वे भी हैं ठाकुर, हमारे साथ वैसे भी हादसे के वक्त नहीं हुआ था कोई खड़ा, अब तो गांव में हम हैं सीधे निशाने’, लगभग डेढ़ साल पहले हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़ित लड़की की मां अब भी नहीं उभर पाई है उस सदमे से

हाथरस रेप पीड़ित के परिवार ने ठुकराया कांग्रेस का टिकट
हाथरस रेप पीड़ित के परिवार ने ठुकराया कांग्रेस का टिकट
Google search engine