कथित रेपकांड पर राजनीति करने वालों को CM गहलोत का जवाब- परिजन चाहेंगे तो सरकार हर जांच को तैयार: अलवर की मूक बधिर बालिका के साथ कथित गैंगरेप मामले पर गरमाई प्रदेश की सियासत, विपक्ष लगातार कर रहा है गहलोत सरकार पर वार, विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलटवार, ट्वीट कर कहा- बलात्कार की बात से परिवारवालों पर क्या बीतती है, इसकी चिंता किए बगैर, अलवर के विमंदित बालिका प्रकरण में BJP द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किया जा रहा है ऐसा घिनौना प्रचार, जो है बेहद निंदनीय, राज्य की पुलिस कर रही है मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच, यदि फिर भी परिजन करवाना चाहेंगे किसी विशिष्ट अधिकारी या CID, क्राइम ब्रांच, एसओजी अथवा CBI से इस मामले की जांच, तो प्रदेश सरकार है इसके लिए भी तैयार, सरकार की नीयत है स्पष्ट कि इस मामले में स्वतंत्र अनुसंधान हो एवं इस घटना की वास्तविकता आए सामने