प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2022 में भारत की रैंकिंग गिरना है भारतीय मीडिया की दुर्दशा का प्रतीक- गहलोत: प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारतीय मीडिया की गिरती रैंकिंग को लेकर बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- ‘प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2022 में भारत की रैंकिंग 180 देशों में 150 वें स्थान पर पहुंचना है दुर्भाग्यपूर्ण, यह भारतीय मीडिया की दुर्दशा का है प्रतीक, 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से ही मीडिया के दमन का ऐसा कुचक्र चला है कि मीडिया पूरी तरह चल रही है केन्द्र सरकार, भाजपा एवं RSS के इशारे पर, मीडिया में इतना भय व्याप्त हो गया है कि निष्पक्षता एवं तर्क के साथ सच दिखाने की बजाय ऐसी कवरेज की जाती है जिससे नाराजगी ना मोल लेनी पड़ जाए, आज महंगाई एवं बेरोजगारी के कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है परन्तु इस पर नहीं हो रही मीडिया में चर्चा, सिर्फ धर्म के नाम पर चलती है बहस, मीडिया को केन्द्र सरकार के दबाव में ना आकर देना चाहिए जनता का साथ, जब मीडिया आमजन के हित की करेगा बात तो जनता भी देगी मीडिया का साथ, केन्द्र सरकार की इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वो मीडिया पर अंकुश लगा सके जैसा अभी लगाया हुआ है’

गिरती रैंकिंग है भारतीय मीडिया की दुर्दशा का प्रतीक- गहलोत
गिरती रैंकिंग है भारतीय मीडिया की दुर्दशा का प्रतीक- गहलोत
Google search engine