25 लाख बाहरी वोटरों से बदलेगा जम्मू कश्मीर का चुनावी समीकरण, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उठाये सवाल: जम्मू-कश्मीर की सियासत से जुड़ी खबर, जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने हैं विधानसभा चुनाव, लेकिन इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश में वोटर लिस्ट को लेकर शुरू हो गया है घमासान, जम्मू प्रशासन की ओर से सभी तहसीलदारों और रेवेन्यू ऑफिसरों को आदेश दिया गया है कि वे एक साल से शहर में रह रहे लोगों को निवास का प्रमाण पत्र करें जारी, इस सर्टिफिकेट के आधार पर एक साल से जम्मू में रह रहे लोगों को वोटर लिस्ट में किया जाएगा शामिल, प्रशासन के इस आदेश के बाद 25 लाख बाहरी वोटरों के चुनाव में शामिल होने से बदल जाएगा पूरा चुनावी समीकरण, ऐसा होने पर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या हो जाएगी 1 करोड़ के पार, इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा- ‘भाजपा यहां रच रही है साजिश, भाजपा को पता है कि जम्मू-कश्मीर के मतदाता उसे हरा देंगे, इसलिए वह नए वोटरों को जोड़ रही है,’ फ़िलहाल जम्मू कश्मीर में 78 लाख मतदाता हैं, वहीं भाजपा का कहना है कि ये सबकुछ संविधान के अनुसार हो रहा है