सर्किट हाउस में मिली मैली चादर तो चढ़ा मंत्री जी का पारा, अधिकारियों के तलब कर लगाई जोरदार तड़ी: हरियाणा के रोहतक में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए एक दिन पहले ही शहर में आए प्रदेश के नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को खुद के लिए सोने को मिली मैली चद्दर को देख चढ़ गया पारा, मंत्री जी ने व्यवस्था में लगे कर्मचारी व अधिकारियों को इसके लिए कर लिया तलब, कर्मचारियों की लापरवाही पर मंत्री ने जताई नाराजगी, व्यवस्था में कमी के लिए किए सवाल जवाब, शहर के उच्चाधिकारियों के लिए गले की फांस बनता जा मामला, इससे पहले मंत्रीजी ने भाजपा कार्यालय पर सुनी समस्याएं

सर्किट हाउस में मिली मैली चादर तो चढ़ा मंत्री जी का पारा
सर्किट हाउस में मिली मैली चादर तो चढ़ा मंत्री जी का पारा
Google search engine