कौवे के अभिशाप से कभी गाय नहीं मरती, नए अध्यक्ष को शायद कुछ नया चाहिए- पवार का बड़ा बयान: महाराष्ट्र भाजप अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले इन दिनों कर रहे हैं प्रदेश के दौरे पर दौरे, अगले लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए भाजपा प्रदेश की 16 सीटों पर अपना ध्यान कर रही है केंद्रित, इसी कड़ी में बावनकुले ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के लोकसभा क्षेत्र बारामती का किया दौरा, लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस दौरे से गरमाई सियासत, बावनकुले के दौरे को लेकर बोले NCP नेता अजीत पवार- ‘क्या आप एक मराठी कहावत जानते हैं, कौवे के अभिशाप से कभी गाय नहीं मरती, यह सच है कि भाजपा के नए अध्यक्ष बारामती आते हैं तो होती है काफी चर्चा, इसकी वजह यह है कि वे यहां आए तो उसकी खबर बनी, कहीं और गए होते तो नहीं होता ऐसा, नए अध्यक्ष को शायद कुछ नया चाहिए, इसलिए वह बारामती आकर चर्चा पाने की कर रहे हैं कोशिश लेकिन उन्हें कुछ अलग करना चाहिए,’ सियासी गलियारों में चर्चा 2024 में बावनकुले हो सकते हैं बारामती से भाजपा प्रत्याशी