’14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाएगा देश’, पीएम मोदी ट्वीट कर दी जानकारी: भारत के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख लिखी हुई है आंसुओं से, 14 अगस्त 1947 को हुआ था देश का विभाजन,को पाकिस्तान और 15 अगस्त 1947 को भारत को एक अलग राष्ट्र किया गया था घोषित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त का दिन ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का लिया निर्णय, पीएम मोदी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी, पीएम मोदी ने इसकी बताई ये वजह, इस दिन नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को होना पड़ा था विस्थापित, उनकी बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का किया गया फैसला, पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता, नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को होना पड़ा विस्थापित और गंवानी पड़ी अपनी जान, उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का लिया गया है निर्णय, यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल करेगा प्रेरित ,बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी होंगी मजबूत’

'14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश'(FILE PHOTO)
'14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश'(FILE PHOTO)
Google search engine