देशभर के 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सौंपेगी राष्ट्रपति को- पायलट: जानकारी देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया- केंद्र सरकार के कृषि विरोधी कानून रूपी अत्याचार से देश के अन्नदाताओं को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस द्वारा संचालित अभियान में एकत्रित देशभर के 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर श्री राहुल गांधी जी की अगुवाई मे कल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी को सौंपे जाएंगे, ये केवल हस्ताक्षर नहीं बल्कि हमारे कृषि प्रधान भारत की मूल भावना है, जिसे भाजपा सरकार ने आहत किया है, कृषि एवं किसान की बुनियाद को खोखला करने के उद्देश्य से लाए गए इस कानून के विरुद्ध कांग्रेस किसान भाइयों के साथ खड़ी है तथा सदैव अन्नदाता की संघर्ष की आवाज बुलंद करती रहेगी

Sachin Pilot's tweet in support of Congress' campaign on Twitter #KisanKeleBoleIndia
Sachin Pilot's tweet in support of Congress' campaign on Twitter #KisanKeleBoleIndia
Google search engine