जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी केंद्र सरकार, आरएलपी का धरना रहेगा जारी- बेनीवाल: निकाय चुनाव की तैयारी के लिए नागौर आए हनुमान बेनीवाल वापस लौटे शाहजहांपुर बॉर्डर, रविवार शाम बॉर्डर पहुंचे बेनीवाल ने की आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘अब तो कोर्ट ने भी कानूनों पर लगा दी है रोक, अब सरकार को बड़ा दिल रखते हुए ले लेना चाहिए इन तीनों क़ानूनों को वापस, अगर सरकार कानून वापस नहीं लेगी तो आंदोलन रहेगा जारी,’ 26 दिसम्बर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का शाहजहांपुर बॉर्डर पर है धरना जारी

Img 20210118 Wa0156
Img 20210118 Wa0156
Google search engine