राजस्थान की सियासत की अब तक की सबसे बड़ी खबर: गहलोत सरकार गिराने के षडयंत्र का सबसे बड़ा खुलासा, सरकार अस्थिर करने को लेकर तीन ऑडियो हुए वायरल, एक ऑडियो में विश्वेन्द्र सिंह और एक व्यक्ति की बातचीत की बात आ रही सामने, दूसरे ऑडियो में पंडित भंवर लाल शर्मा के साथ एक अन्य व्यक्ति और तीसरे ऑडियो में पंडित भंवर लाल शर्मा और उस अन्य व्यक्ति के अलावा गजेन्द्र सिंह से बात होने की खबर आ रही सामने, ऑडियो में 30 विधायक इकट्ठे करने और जिसमें चेतन डूडी और बलवान पूनियां को अपनी तरफ मिलाने की बात भी आ रही सामने, हालांकि इन तीनों ऑडियो को लेकर अभी नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि
RELATED ARTICLES