राजस्थान की सियासत से जुड़ी सबसे बड़ी खबर: गहलोत सरकार गिराने के षड़यंत्र के तीन ऑडियो आये सामने, इन ऑडियो में केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत गजेंद्र सिंह शेखावत व जयपुर निवासी संजय जैन के माध्यम से पायलट खेमे के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने की बात, विधायक भंवरलाल वांछित 30 विधायकों की संख्या पूरी होने पर गजेंद्र सिंह से सरकार के घुटने टीकाने की कर रहे हैं बात, गजेंद्र सिंह द्वारा भंवरलाल को यह भी कहा गया कि आप लोग होटल में 8 से 10 दिन रुको, राज तो बाड़े में लंबे समय तक नहीं रह सकता, जैसे ही यह छोड़ेंगे लोग अपने पास आ जाएंगे, संजय जैन द्वारा भंवरलाल शर्मा को इस संबंध में यह कहा कहा गया कि आप सचिन पायलट को कहे उनकी लिस्ट में अपना एवं गिरधारी का नाम पृथक करा लेना, मैं आपका गजेंद्र सिंह जी से डायरेक्ट करा दूंगा, भंवरलाल द्वारा अमाउंट की बात तय होने की बात पूछे जाने पर संजय जैन ने भवरलाल को आश्वासन दिया कि इस बारे में आपको कल कह दिया था साथ ही यह भी आश्वासन देता हूं कि आप की वरिष्ठता का रखा जाएगा पूरा ख्याल, हालांकि पॉलिटॉक्स नहीं करता ऑडियो की पुष्टि
RELATED ARTICLES