महाराष्ट्र में दिखने लगा शिवसैनिकों का आक्रोश, बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में की तोड़फोड़: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों के खिलाफ अब सड़कों पर दिखने लगा आक्रोश, शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में शिवसैनिकों ने की जमकर तोड़फोड़, सामने आयी तस्वीरों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में शिवसेना के झंडे समेत बाला साहेब ठाकरे के दिखे पोस्टर, इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोगों ने लगाए नारे, शुक्रवार को भी शिवसैनिकों ने कई बागी विधायकों के दफ्तर में की थी तोड़फोड़ और शिंदे क पोस्टर पर फेंकी थी स्याही, प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ने की स्थिति से बचने के लिए सभी पुलिस थानों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए गए हैं निर्देश, फिलहाल इस सियासी घमासान का पटाक्षेप होता नहीं आ रहा है नजर, दोनों ही गुटों की तरफ की जा रही है सियासी बयानबाजी

शिवसैनिकों का आक्रोश
शिवसैनिकों का आक्रोश
Google search engine

Leave a Reply