5 मिनिट में खत्म हो एकता है किसानों का आंदोलन – शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया समाधान: केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में 21वें दिन भी जारी है किसान आंदोलन, अब शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने 5 मिनिट में आंदोलन को खत्म करने का बताया समाधान, कहा- पांच मिनट में इसका समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुद सामने आकर करना होगा हस्तक्षेप, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद दखल देते हैं तो 5 मिनट में यह आंदोलन हो जाएगा खत्म, नरेन्द्र मोदी ऐसे बड़े नेता है जिन्हें सुनेगा हर कोई, आप खुद बातचीत की शुरुआत करें और देखें कि कैसे होता है करिश्मा

Navbharat Times6
Navbharat Times6
Google search engine