80 साल की बुजुर्ग ने अपनी पूरी संपत्ति की राहुल गांधी के नाम, बोलीं- वो हैं एक सीधे-सच्चे आदमी: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से खबर, एक बुजुर्ग महिला ने सोमवार को अपनी सारी संपत्ति कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम की, बुजुर्ग महिला ने एक अदालत में वसीयतनामा किया पेश, 80 वर्षीय पुष्पा मुन्जियाल ने न्यायालय से अनुरोध किया कि उनके बाद उनकी पूरी संपत्ति का मालिकाना हक सौंप दिया जाए राहुल गांधी को, पूर्व में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका रहीं मुन्जियाल का है कहना- ‘राहुल गांधी के विचारों से अत्यधिक प्रभावित होने के कारण अपनी संपत्ति की उनके नाम, गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक, हमेशा आगे बढ़कर देश के लिए दी है अपनी सर्वोच्च कुर्बानी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश सेवा के लिए अपने को कर दिया है समर्पित, जीवन भर अविवाहित रहीं 80 वर्षीय पुष्पा मुन्जियाल फिलहाल देहरादून के प्रेमधाम वृद्धाश्रम में हैं रह रही
RELATED ARTICLES