2b61311c cf25 43cb aca9 0e23af4863c2
2b61311c cf25 43cb aca9 0e23af4863c2

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर गरमाई प्रदेश की सियासत, राजस्थान में “लाल डायरी ” की चर्चा है जोरो पर, दरअसल एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी का किया जिक्र, उन्होंने कहा- अगर ये लाल डायरी ED या इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट को म‍िल जाती तो यह सीएम गहलोत संकट में पड़ सकते थे, मैंने तो अशोक गहलोत के लिए वो सब किया है जो किसी और ने नहीं किया, गुढ़ा ने कहा- एक तरफ चल रही थी विधायक दल की बैठक, दूसरी तरफ अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा से कहा- “धर्मेंद्र राठौर के घर पर ED और इनकम टैक्स की चल रही है रेड, वहां एक लाल डायरी है वो मुझे किसी भी कीमत पर चाहिए”, मुख्यमंत्री ने मुझसे स्पेशली इस बात को कह कर भेजा था कि वो डायरी मुझे चाहिए, मेरे साथ में दो मंत्री भी भेजे गए थे, अब इस बयान के बाद हर कोई चर्चा कर रहा है की क्या है लाल डायरी में, इसे लेकर बीजेपी भी है गहलोत सरकार पर हमलावर, इस मामले को लेकर जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, गज्जू बना ने ट्वीट करते हुए लिखा- वो लाल डायरी तो निपटा दी, अब हरी, पीली, और नीली का क्या करना है?, इसके साथ ही शेखावत ने सीएम गहलोत और डोटासरा की तस्वीर की है शेयर

Leave a Reply